मवेशी चराने गए चरवाहा पर बाघ ने किया हमला
यवतमाल- यवतमाल जिले के घाटंजी तहसील के टिटवी परिसर में बाघ ने एक चरवाहे पर हमला कर दिया। इस हमले में चरवाहा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिले में जंगल से सटे ग्रामीण इलाके में अक्सर वन्य प्राणियों की दहशत बनी रहती है। घाटंजी तहसील के टिटवी परिसर में कर्णजी पेंदोर अपने मवेशियों को लेकर चराने के लिए लेकर गया था। इसी दौरान एक बाघ ने उसपर हमला कर दिया। जिसके बाद पास के दूसरे चरवाहे ने शोर शराबा किया तो बाघ वहां से भाग निकला। लेकिन इस हमले में कर्णुजी पेंदोर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसे ग्रामीणों ने ही इलाज के लिए अस्पताल में पहुँचाया। वैसे इस घटना से ग्रामीण काफी दहशत में है ग्रामीणों का कहना है कि इस परिसर में पिछले कुछ समय से 1 बाघ और 2 बाघिन नजर आ रहे है. लेकिन वन विभाग की टीम इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा. इसलिए ग्रामीणों ने मांग की है कि इन बाघो को टिपेश्वर अभयारण्य में छोड़ दिया जाए।
admin